WhatsApp
image

Pawan Sharma

President of Himjan Ekta Manch

About

Himjan Ekta Manch is a dedicated non-governmental organization (NGO) led by its president, Pawan Sharma. The organization is committed to fostering unity, promoting social welfare, and addressing key issues that impact communities, particularly in the Himalayan region. With a strong emphasis on humanitarian efforts, Himjan Ekta Manch works tirelessly to uplift underprivileged sections of society and contribute to the betterment of the environment, education, health, and social harmony.

This good man is a source of unwavering support and encouragement to those around him. He is a pillar of strength in times of adversity and a wellspring of joy in times of celebration.

My Message To Society

हिमजन एकता मंच समाज में फैली कुरीतियों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हमेशा ही प्रयासरत रहता है इसी कोशिश में हर वर्ष जनवरी महीने में मंच द्वारा लोहड़ी के शुभ अवसर पर "धीयां दी लोहड़ी " त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। यह त्यौहार समाज में एक उदाहरण प्रस्तुत करता है कि चाहे लड़का हो या लड़की समाज में दोनों को बराबरी का अधिकार मिलना चाहिए। संस्था द्वारा समय-समय पर मेडिकल शिविरों का आयोजन किया जाता है जिसमें जरूरतमंद लोगों का मुफ्त चेकअप और उनको दवाइयां बांटी जाती हैं। संस्था द्वारा रक्तदान महादान की भावना को आधार बनाकर रक्तदान संबंधित शिविरों का भी आयोजन किया जाता है और जरूरतमंदों के लिए रक्त का भी प्रबंध किया जाता है। इसके अलावा विधवा, बेसहारा और जरूरतमंदों के लिए राशन मुहैया करवाना इत्यादि संस्था के अन्य क्रियाकलाप हैं। संस्था के सदस्यों द्वारा कोविड- 19 जैसी भयंकर महामारी के दौरान घर-घर जाकर लोगों को राशन मुहैया करवाना और उनकी अन्य सहायता करना इत्यादि अति सराहनीय कार्य है। हिमजन एकता मंच का हमेशा ही प्रयास रहता है कि अपनी रोजी रोटी के कारण हिमाचल से बाहर रह रहे लोगों में हिमाचली संस्कृति के प्रति लगाव और अपने जन्मभूमि से जुड़ाव बना रहे। इसके लिए प्रतिवर्ष हिमाचल से संबंधित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम संस्था द्वारा किए जाते हैं। जिसमें बच्चों को विशेष तौर से उत्साहित किया जाता है ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी अपने हिमाचली संस्कार और संस्कृति से जुड़ी रहे।

हिमजन एकता मंच द्वारा हर वर्ष नवंबर महीने में हिमाचल की सुप्रसिद्ध व्यंजन "हिमाचली धाम" का आयोजन अमृतसर में किया जाता है। संस्था का हमेशा ही प्रयास रहता है कि वह अपने लोगों से जुड़ी रहे इसके लिए वह भिन्न- भिन्न त्योहारों, जैसे- होली, लोहड़ी, तीज का त्योहार इत्यादि को अपने लोगों के बीच बड़ी धूमधाम से मनाते हैं। संस्था द्वारा प्रति वर्ष गरीब लड़कियों को सलाई मशीने भी बांटी जाती है। अपने सीमित संसाधनों के बावजूद भी हिमजन एकता मंच सामाजिक एकता, भलाई और समाज के उत्थान के लिए के लिए दृढ़ संकल्प है। परंतु यह किसी एक व्यक्ति के लिए संभव नहीं है अपितु समस्त समाज की सहभागिता अनिवार्य है। आप सभी के सहयोग की कामना करते हुए।

Document